MDH और Everest के मसालों में मिला कैंसरकारी पदार्थ, इन मसालों को वापस लेने के आदेश

MDH और Everest के मसालों में मिला कैंसरकारी पदार्थ, इन मसालों को वापस लेने के आदेश

खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसालों में ही जहर मिलने की खबर आई है। हांगकांग और सिंगापुर में खाने की चीज़ों की जांच करने वाली संस्थाओं ने पाया है कि MDH और Everest की कुछ मसालों में इथिलीन ऑक्साइड नाम का खतरनाक रसायन पाया गया है। MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला, करी पाउडर और Everest के फिश करी मसाला में ये पाया गाया है इथिलीन ऑक्साइड को कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ माना जाता है। इस रसायन की ज़्यादा मात्रा सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। हांगकांग और सिंगापुर में इन मसालों को बेचना और दुकानों में रखना बंद करवा दिया गया है। अब इन मसालों को वापस लेने का काम भी शुरू हो गया है। इन मसालों को खाने से बीमारी का खतरा हो सकता है।