नांगल चौधरी में शिक्षा विभाग का छापा, प्राथमिक विद्यालय में चल रही थी 10वीं कक्षा के छात्रों की क्लास

नांगल चौधरी में शिक्षा विभाग का छापा, प्राथमिक विद्यालय में चल रही थी 10वीं कक्षा के छात्रों की क्लास

कनीना के उन्हाणी में स्कूल बस दुर्घटना के बाद शिक्षा विभाग तल्ख तेवर अपनाएं हुए हैं। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने अपनी टीम के साथ नांगल चौधरी में पांचवीं कक्षा तक चल रही एक निजी प्राइमरी स्कूल में छापेमारी की।

बीईओ के स्कूल पहुंचते ही स्कूल में हड़कंप मंच गया। स्कूल में पहुंचकर उन्होंने चल रही कक्षाओं की जांच की और स्कूल संबंधित रिकार्ड मांगा लेकिन स्कूल संचालक कोई भी रिकार्ड पेश नहीं कर सका। जब उन्होंने स्कूल की मान्यता संबंधित कागजात मांगे तो भी स्कूल संचालक कागज घर पर होने की बात कहने लगा।

इतना ही जब उन्होंने स्कूल में ऊपर कमरों में जाकर जांच की तो बिना मान्यता चल रही प्राइमरी स्कूल में कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थी पढ़ते मिले। जिसके बाद उन्होंने स्कूल संचालक से स्कूल रिकार्ड और मान्यता संबंधित कागजात पेश करने की हिदायत दी। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। जिनके निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाए जाएगी।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कनीना के उन्हाणी में बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। जिसमें 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं करीब 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद प्रशासन स्कूल बसों की जांच और बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग की जांच में पता चला की स्कूल में न कोई पंखे की व्यवस्था और न ही कोई अन्य सुरक्षा उपकरण है। सूत्रों की माने तो ऐसे कई स्कूल अब भी चल रहे हैं, जिन्होंने आठवीं या दसवीं तक की स्वीकृति ले रखी है लेकिन कक्षा 12वीं तक लगाई जा रही हैं।