चंपावत: सपने में देखी जगह पर खुदाई की तो मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर

चंपावत: सपने में देखी जगह पर खुदाई की तो मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर

चंपावत: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के स्थान-स्थान पर देवताओं का वास है। कई जगह प्रकट हैं लेकिन कई जगहों पर समय की धूल ने इन देव स्थानों को धरती के आंचल में छुपा दिया है। कभी-कभी खुदाई में इस तरह के स्थान नुकल कर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया उत्तराखंड के चंपावत जिला मुख्यालय के पास बसे एक गांव में सामने आया है। चंपावत नगर के पास एक गांव हा चैकुनीबोरा। यहां रहने वाले एक परिवार के मां- बेटे को सपने में उनके आंगन के पास के खेत में एक मंदिर के दबे होने का सपना आया। सपने की हकीकत परखने के लिए उस परिवार ने खेत में खुदाई की तो हैरान कर देने वाली चीजें मिलने लगीं। खेत की खुदाई  में 11वीं से 13वीं सदी के मंदिर के खंडहर और मूर्तियां मिली हैं। 
चंद राजाओं की राजधानी रहा है चंपावत
चंद राजाओं की राजधानी कहे जाने वाली चंपावत के चैकुनीबोरा गांव की एक पहाड़ी में खुदाई के दौरान मिलें मन्दिर और मूर्तियों को लेकर जानकर बताते हैं खुदाई में मन्दिर में मिलें अवशेष चंपावत में कत्यूरी शासन और चंद राजाओं के दौर में बने मन्दिर की तरह है। मौजूदा समय उन मंदिरों का संरक्षण पुरातत्व विभाग कर रहा है। खुदाई में प्राचीन शिव मंदिर मिलने के बाद खुदाई स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ जिसे भी पता चला वह उस खुदाई स्थल की जगह जाता दिखा जहां प्राचीन मंदिर मिला है। देखें वीडियो