बड़ी खबर: कोरोना के कारण दिल्ली के सरकारी-निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद

बड़ी खबर: कोरोना के कारण दिल्ली के सरकारी-निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद
Demo Pic

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर एक बार फिर दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करते हुए सभी क्लासों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फिजीकल मोड़ में चल रही अकादमिक व परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां भी रद्द कर दी गई हैं। 9वीं तक पहले से ही क्लासें ऑनलाइन चल रही थीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ''कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।''
ये भी पढ़ें : सर गंगाराम अस्पताल के बाद अब दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टरों को हुआ कोरोना
बता दें कि, इससे पहले दिए गए आदेश के मुताबिक, अकादमिक सत्र 2020-21 के 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर परीक्षाओं, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क व इंटर्नल असेसमेंट संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आने की छूट दी गई थी।

ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से बंद हो जाएंगी ट्रेनें? क्या कहा रेलवे बोर्ड ने ?