संसद में शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने लगाया नारा, बोले-जय भीम, जय फिलीस्तीन

संसद में शपथ ग्रहण के बाद ओवैसी ने लगाया नारा, बोले-जय भीम, जय फिलीस्तीन

नवगठित 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र नए संसद भवन में चल रहा है। सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी नवनिर्वाचित सांसद पद की शपथ ले रहे हैं। इसी तरह AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने नारा लगाते हुए सबसे पहले कहा जयभीम, फिर जयमीम, जय तेलंगाना और फिर जय फिलीस्तीन।

आपको बता दें कि असदुद्दीन लगातार पांचवीं बार हैदराबाद लोकसभा सीट से जीतकर आए हैं। 25 सालों से वो हैदराबाद सीट से सांसद हैं।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. शपथ के बाद उन्होंने सबसे पहले जयभीम बोला, इसके बाद जयमीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया.