T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतते ही टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी? और साउथ अफ्रीका के साथ-साथ बाकी टीमों के हिस्से क्या आया ?

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतते ही टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी? और साउथ अफ्रीका के साथ-साथ बाकी टीमों के हिस्से क्या आया ?

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। और ये वर्ल्ड कप जीतते ही उनपर पैसों की मानो बरसात ही हो गई हो। टीम इंडिया को 20 करोड़ 36 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी मिले हैं। जो 2.45 मिलिनय यूएस डॉलर बनते हैं।

खास बात ये है कि पिछले किसी भी टी20 विश्व कप में किसी भी विजेता टीम को इतनी बड़ी प्राइज मनी नहीं मिली है। साथ ही इस साल इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 20 टीमें खेली थीं। उस लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप भी रहा। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी दूसरे नंबर की टीम को 10 करोड़ 64 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। जोकि एक अच्छा अमाउंट है। यूस डॉलर में देखें तो ये 1.28 मिलियन डॉलर बनते हैं। साथ ही सेमीफाइनल खेलकर बाहर हुई टीमों को 6 करोड़ 54 लाख रुये मिले। ये राशि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के हिस्से आई।  

इतना ही नहीं जिन टीमों में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और जो सुपर-8 राउंड तक भी पहुंची उन्हें भी अच्छी धनराशि मिली है। दरअसल आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी का पहले ही ऐलान कर दिया था। इस टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 93 करोड़ 51 लाख रुपये थे। यानी अगर यूस डॉलर में देखें तो 11.25 मिलियन यूस डॉलर, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। ये अब तक हुए सभी 20 विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्वकप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये यानी 10 मिलियन यूस डॉलर था।

अब ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ विजेता और उप विजेता टीम को ही प्राइज मनी मिली हो। इस टूर्नामेंट में सुपर-8 राउंड तक पहुंचने वाली यहां तक कि टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को कुछ ना कुछ पैसा जरूर दिया गया है। जैसे दूसरे दौर यानी सुपर-8 राउंड को पार करने में नाकाम रहने वाली टीमों को 3 करोड़ 17 लाख रुपये मिले हैं। सुपर-8 राउंड से वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीम बाहर हो गई थी। 9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को एक करोड़ 87 लाख रुपये मिले हैं। इसके साथ ही हर एक टीम  टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर 25 लाख 89 हजार रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच इसमें शामिल नहीं हैं। ये नियम सिर्फ सुपर-8 राउंड तक लागू था।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती राउंड यानी ग्रुप स्टेज में 40 मैच खेले गए। इसमें 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में पहुंची। इसके बाद सुपर-8 राउंड की शुरुआत हुई। सुपर-8 से विजेता बनकर आगे निकली टीमों जिनमें दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, भारत और इंग्लैंड शामिल थीं इनमें सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा और बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। और ऐतिहासिक जीत हासिल की । आईसीसी ने जब इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान किया था तो उसने कहा था कि ये टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है, इस वजह से प्राइज मनी भी ऐतिहासिक रखी गई है। आईसीसी ने कहा था कि हम इसे सबसे सफल टी20 वर्ल्ड कप बनाना चाहते हैं। और आईसीसी इसमें कामयाब भी रहा है।