बारिश में डूबी दिल्ली, निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरने से 3 मजदूर लापता, चारों तरफ पानी ही पानी

बारिश में डूबी दिल्ली, निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरने से 3 मजदूर लापता, चारों तरफ पानी ही पानी

दिल्ली में मानसूनी बारिश की शुरुआत जोरदार हुई..आज सवेरे से दिल्ली-एनसीआर में हो रही जोरदार बारिश ने सड़कों को पानी से भर दिया… लोग वाहनों के साथ बारिश में फंसे हैं… कई जगहों पर कारें पानी में डूबी दिख रही हैं।

कई जगहों पर आलम यह है कि कारें पानी में डूबी गईं, जिससे लोग हलाकान हैं। वहीं बारिश के चलते दिल्ली के एक्यूआई में बड़ा सुधार भी देखने को मिला है। अधिकांश जगहों पर औसतन एक्यूआई 50 के आंकड़े के आसपास है, जबकि कुछ जगहों पर 50 से भी कम रिकॉर्ड हुआ।

दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य।