हरियाणा कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ में जारी, CM सैनी की अध्यक्षता में हो रही मीटिंग, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हैं। इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। जिसमें राज्य के कर्मचारियों को खास तौर पर बड़ा फायदा मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि सीएम सैनी की सरकार राज्य के अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने की नीति पर फैसला इस मीटिंग में ले सकती है। साथ ही रेगुलर कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल कर सकती है। अब यही कारण है कि राज्य के कर्मचारियों की नजर इस बैठक पर टिकी हुई है।
बहरहाल अब सभी को इस बैठक के खत्म होने का इंतजार है। क्योंकि तभी ये पता चल सकेगा कि आखिरकार सीएम नायब सैनी की कैबिनेट ने क्या बड़े फैसले लिए हैं।
आपको बता दें कि अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं। और लोकसभा चुनावों के निर्णयों को हरियाणा के लिहाज से ये माना जाता है कि लोग लोकसभा चुनावों के नतीजों से ये बता देते हैं कि हमारा रुझान क्या है। और अबकी बार हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें लोकसभा में मिली हैं। जबकि पिछली बार 10 की 10 सीटें बीजेपी के पास थीं। ऐसे में अब बीजेपी को ये समझ आ गया है कि लोगों में उनको लेकर नाराजगी है और अब सरकार की ओर से हर वो काम किया जा रहा है कि जिससे कि लोगों की नाराजगी कम हो सके या पूरी तरह से दूर हो सके। अब सरकार अपने इस काम में कितनी कामयाब होती है इसके लिए तो चुनावों का इंतजार करना पड़ेगा लेकिन फिलहाल ये जरूर है कि अब बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है कि कैसे भी करके लोगों के मन में ये बात डालनी है कि बीजेपी सरकार उनकी भलाई के काम कर रही है। अब इसमें कितनी कामयाबी बीजेपी को मिलती है ये देखने वाली बात होगी।