इन देशों में वैलेंटाइन डे मनाने न पहुंच जाना, अंजाम की नहीं है कोई गारंटी!

 इन देशों में वैलेंटाइन डे मनाने न पहुंच जाना,  अंजाम की नहीं है कोई गारंटी!

Valentine's Day: 14 फरवरी के दिन दुनिया की अलग-अलग जगहों पर वैलेंटाइंस डे मनाया जाता है. हालांकि आज हम आपको ऐसे मुस्लिम देशों के बारे में बताएंगे, जहां इस दिन को सेलिब्रेट करना आज भी रिस्की है.

दुनिया भर के तमाम प्रेमी जोड़ों को इंतज़ार रहता है 14 फरवरी का. इसके लिए वो पहले से ही तैयारी कर लेते हैं. वैसे तो वैलेंटाइंस डे 14 फरवरी को मनता है, लेकिन शुरुआत 7 फरवरी को ही हो जाती है. लोग इसके लिए खूब प्लानिंग करते हैं, लेकिन हमारी सलाह मानिए और कुछ देशों का नाम नोट कर लीजिए, जहां वेकेशन मनाने नहीं जाना है वरना लेने के देने पड़ जाएंगे.

5 देशों के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं, जो वैलेंटाइंस डे के कल्चर को बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं करते हैं. ऐसे में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप इन जगहों की टिकट न कराएं, वही बेहतर रहेगा.

सबसे पहले मलेशिया की बात करते हैं. साल 2005 में इस देश में फैसला लिया गया था कि वहां वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा. इसके लिए फतवा भी जारी किया गया था. इस दिन को नैतिक पतन और युवा पीढ़ी की बर्बादी माना जाता है. हालांकि लोग चोरी-छिपे आज भी इसे मना लेते हैं लेकिन सार्वजनिक तौर पर कुछ करते दिखे, तो गिरफ्तारी हो सकती है.


उज़्बेकिस्तान में भी साल 2012 तक वैलेंटाइंस डे मनाया जाता था. बाद में इस इस्लामिक देश के शिक्षा मंत्रालय और नैतिक मूल्यों का प्रचार देखने वाले विभाग ने इस पर पाबंदी लगाने का फैसला कर लिया. ये गैर कानूनी तो नहीं है लेकिन यहां इस दिन लोगों को उज़्बेकिस्तान के नायक बाबर का जन्मदिन मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.


ईरान में भी साल 2010 में वैलेंटाइंस डे पर आधिकारिक पाबंदी लगाई गई थी. यहां भी सरकार की ओर से कहा गया कि ये नैतिक पतन वाला सेलिब्रेशन है, जो पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देता है. यहां वैलेंटाइंस डे से संबंधित गिफ्ट या कोई और सामान नहीं मिलता है.

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी ऐसा ही है. वहां भी इस दिन को इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ माना जाता है. साल 2018 में यहां एक याचिका भी दायर हुई थी, जिसमें वैलेंटाइंस डे को इस्लामिक शिक्षा के खिलाफ बताया गया था. कोर्ट ने इस पर रोक भी लगा दी, हालांकि वहां लोगों ने इस फैसले का विरोध किया था.

सऊदी अरब में भी वैलेंटाइंस डे को बढ़ावा नहीं दिया जाता. यहां सालों तक ये दिन नहीं मनाया जाता था. पहले तो इससे जुड़ी चीज़ों और गिफ्ट्स भी नहीं मिलते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से थोड़ी ढील देखी गई है. अब यहां गिफ्ट्स भी मिल जाते हैं और लोग इस दिन को मनाते हुए भी दिख जाते हैं.