ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने चेयर पर बिठाया

ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने चेयर पर बिठाया

ओम बिरला 18वीं लोकसभा के लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। बीजेपी या एनडीए के वो पहले ऐसे स्पीकर हैं जो पांच साल पद पर रहने के बाद दोबारा इस पद पर चुने गए हैं। जब उनका नाम घोषित हुआ तो पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें उनकी चेयर तक बिठाने आए। इससे पहले विपक्ष ने स्पीकर पद पर मतदान करवाने की मांग की थी। लेकिन प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह मांग खारिज कर दी। इसके बाद ध्वनि मत से ओम बिरला स्पीकर पद पर चुने गए। विपक्ष ने के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था।

पीएम मोदी ने बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा कि ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा।

वहीं नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह हाउस देश की जनता की आवाज है। सरकार के पास राजनीतिक ताकत है। लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज है। यह जरूरी है कि जनता के बीच विश्वास बना रहे। मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी आवाज उठाने का मौका देंगे। सवाल यह है कि जनता की कितनी आवाज को यहां मौका मिलता है। मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज नहीं दबाई जाएगी। ना ही निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है, सत्ता पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चलता है, इसका उल्टा ना हो।

शिवसेना यूटीबी सांसद ने अरविंद सावंत ने कहा कि देश के कई कानून तब पास हुए जब हम सदन से निष्कासित थे। हम जो दीवारें खड़ी कर रहे हैं, ये दीवारें टूटनी चाहिए। मणिपुर केस होता है, किसी के आंसू नहीं निकलते। किसान आंदोलन करते हैं, किसी को तकलीफ नहीं होती। बेरोजगार सड़कों पर घूमते हैं, लेकिन किसी को दर्द नहीं होता।