भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर बारिश का कहर, क्या सीधे फाइनल खेलेगा भारत? पढ़िए पूरी ख़बर

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर बारिश का कहर, क्या सीधे फाइनल खेलेगा भारत? पढ़िए पूरी ख़बर

भारतीय क्रिकेट टीम आज गयाना में इंग्लैंड के साथ टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रहा है। लेकिन इस मैच पर संकट के बाद छा गए हैं। या फिर ये कहें कि ना सिर्फ बादल छाए हैं बल्कि लगातार बरस भी रहे हैं। गयाना में भारी बारिश हो रही है। अभी वहां रात का समय है। लेकिन जब मैच शुरू होगा तब भी गयाना में 75 फीसदी तक संभावना है कि बारिश होगी ही। बड़ी बात ये है कि सेमीफाइनल में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है कि जिस दिन मैच दोबारा हो । ऐसे हालात में अगर मैच बिल्कुल भी नहीं हो पाता है तो भारत सीधे फाइनल में प्रवेश पा लेगा। क्योंकि भारत अपने ग्रुप में नंबर एक की पोजीशन पर रहा है। इसके साथ ही भारत का नेट रन रेट भी ज्यादा है।

इसलिए अगर ये मैच बारिश की वजह से नहीं भी खेला जाता है तो भारत को फायदा ही है नुकसान नहीं।

अब इसका दूसरा पहलू भी जान लेते हैं। बेशक मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।लेकिन आज के दिन मैच के लिए 250 मिनट का टाइम अतिरिक्त रखा गया है। यानी अगर मैच के बीच में बारिश थमती है तो किसी ना किसी तरह मैच पूरा हो सकता है।

ऐसे में गयाना के समय के अनुसार मुकाबला 10:30 बजे शुरू होगा तो उसमें करीब साढ़े चार घंटे का टाइम और जोड़ लीजिए ये वो 250 मिनट हैं जो अतिरिक्त दिए गए हैं। यानी शाम 6 से सात बजे तक का समय। कहने का मतलब है कि एक पूरा दिन मैच के लिए रहेगा।

अब बात आती है कि DLS के जरिए अगर मैच का रिजल्ट घोषित करना हो तो क्या होना जरूरी है। देखिए अगर किसी टी20 मैच में बारिश हो तो दोनों पारियों में कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना जरूरी है। लेकिन एक बात और भी है, ICC का नियम है कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में 5 की जगह कम से कम 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है।

यानी आज के मैच में अगर डीएलएस मैथड के जरिए रिजल्ट निकालना हो तब भी 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है।

आपको बता दें कि एक पारी के 10 ओवर फेंकने के लिए 45 से 50 मिनट का समय लगता है। ऐसे में डेढ़ से दो घंटे में 10-10 ओवर का मैच पूरा हो सकता है, लेकिन शर्त ये है कि गयाना में दो घंटे के लिए बारिश रुकनी चाहिए।

अब गयाना में सुबह के वक्त बेशक 70 से 75 फीसदी बारिश का अनुमान है लेकिन दोपहर बाद एक बजे से लेकर 3 बजे तक 34 से 40 फीसदी बारिश की संभावना है।

वहीं आपको बता दें कि अगर मैच टाई हुआ तो क्या होगा?

भारत-इंग्लैंड मैच टाई हुआ था सुपर ओवर का इस्तेमाल होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो अगला सुपर ओवर होगा और ऐसे सुपर ओवर का इस्तेमाल तब तक होगा जब तक की कोई टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती।

सेमीफाइनल मुकाबला अगर टाई हुआ तो ग्रुप स्टेज के नियमों की तरह नॉकआउट में भी सुपर ओवर का इस्तेमाल होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो अगला सुपर ओवर होगा। सुपर ओवर का इस्तेमाल तब तक होगा, जब तक कोई टीम ज्यादा रन नहीं बना लेती।