T20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंच रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर करने के बाद इतिहास रचने वाली टीम बन गई है। अफगानिस्तान ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया। इस जीत के साथ ही जहां बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया तो अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री हो गई। अफगानिस्तान पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज पर पहुंचा है। जो उसके लिए बड़ी उपलब्धि है। लेकिन अफगानिस्तान की इस जीत का ऑस्ट्रेलिया पर जो असर हुआ वो भी बहुत मायने रखता है । अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया T20वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश में किंग्सटाउन के अर्नोस वेल मैदान पर ये मैच हुआ। इस मैच में पहले अफगानिस्तान ने बैटिंग की और 116 रन बनाए। मैच में बारिश की वजह से बांग्लादेश को DLS की वजह से 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन बांग्लादेश इस लक्ष्य को भी पूरा नहीं कर पाया।
क्योंकि मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे नवीन उल हक ने बांग्लादेश की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नवीन उल हक और राशिद खान ने मैच में 4-4 विकेट लिए। इसमें भी नवीन ने 18वें ओवर में दो विकेट लिए। बांग्लादेश को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन बांग्लादेश के 8 विकेट भी गिर चुके थे। ऐसे में 18वां ओवर करने आए नवीन उल हक ने तस्कीन अहमद को बोल्ड कर दिया। और फिर बांग्लादेश के पास एक ही खिलाड़ी बचा। जिसे नवीन ने अगली ही बॉल पर आउट कर बांग्लादेश का टी-20 का सफर यहीं समाप्त कर दिया। हालांकि क्रीज के दूसरी छोर पर बांग्लादेश के ओपनर लिट्टन दास आखिरी तक 54 के स्कोर पर नाबाद पैवेलियन लौटे।
इस मैच के बाद अब बांग्लादेश तो बाहर हुआ ही बल्कि ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।