T20 वर्ल्ड कप जीतते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान, पढ़िए पूरी ख़बर

भारत ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। और इसी के साथ भारत टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बन गया है। फाइनल मैच में जीत के हीरो विराट कोहली भी रहे । उनके बनाए 76 रनों ने टीम को एक अच्छा स्कोर दिया। टीम इंडिया की इस जीत से देश में हर तरफ खुशी का माहौल है। लेकिन विराट कोहली ने जीत के बाद एक ऐसा ऐलान कर दिया जिससे लोगों के मन में थोड़ा दुख भी है। दरअसल विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतते ही विराट कोहली ने ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जब अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले।
विराट कोहली ने कहा कि भारत के लिए ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। मन में इस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना था। जब मैं क्रीज पर था, तब रोहित से कहा था कि रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन भगवान महान हैं। मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं। मैंने उस दिन टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जब यह मायने रखता है। ये सिर्फ एक पल है। अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा, अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले। टी20 को आगे ले जाए और हमारा झंडा ऊंचा लहराए। विराट कोहली ने ये भी कहा कि अगर हम मैच हार जाते तो मैं ये ऐलान नहीं करता ।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 12 जून 2010 को अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। और ये संयोग ही माना जाएगा कि 14 साल बाद जब उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच खेला तो वो भी जून में ही खेला।
दूसरी ओर रोहित शर्मा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2007 में की थी। ये वही समय था जब भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। रोहित उस टीम का हिस्सा थे। आप ये कह सकते हैं कि रोहित ने अपने टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत भी जीत के साथ की थी और अंत भी जीत के साथ ही किया। रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान टीम इंडिया के लिए 50 मैच जीते हैं जो एक रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा टी20 क्रिकेट मैच अब तक वर्ल्ड में किसी और कप्तान ने नहीं जीते।
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मैं इस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप के जीतने के लिए बेताब था। मैं इसे जीतना चाहता था और अब ऐसा हो गया है।
मैं खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वो टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से वो हट रहे हैं।