कैंची धाम का 58वां स्थापना दिवस आज, यातायात डायवर्ट

कैंची धाम का 58वां स्थापना दिवस आज, यातायात डायवर्ट

भवाली : कोविड के कारण दो साल से प्रभावित कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर इस बार फिर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कैंची में 15 जून यानी आज धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बाबा के दर्शन और प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। सुबह पूजा-अर्चना कर छह बजे बाद बाबा नीब करौली महाराज को मालपुए का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। श्रद्धालुओं को लाइन में खड़ा कर प्रसाद लेने की व्यवस्था कर दी गई है।
मंदिर में धक्का-मुक्की न हो इसके लिए रस्सियों के सहारे लाइन बनाकर दर्शन कर प्रसाद लेने की व्यवस्था की गई है।
15 जून को कैंची धाम में नीब करौली बाबा के मेले में मालपुआ का प्रसाद बांटा जाता है। शुद्ध देशी घी से बने मालपुआ बनाने के यहां अलग नियम हैं। प्रसाद बनाने में वही श्रद्धालु भाग ले सकता है, जो व्रत लेकर आए और धोती, कुर्ता धारण कर उस अवधि में लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा हो।
कैंची धाम मेले की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर के हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंगलवार को मंदिर परिसर में एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र ने पुलिस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में पुलिस कर्मियों को उनके दायित्व सौपे गए।
एसपी क्राइन ने बताया कि कैंची मुख्य गेट तक वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। कैंची धाम को जीरो वाहन जोन बनाया गया है। खैरना से आने वाले वाहन पनिराम ढाबे तक ही आएंगे। सुबह के वक्त हरतपा रोड में एकतरफ वाहनों को पार्क किया जाएगा।
भवाली से आने वाले दोपहिया वाहन जंगलात बैरियर पर शटल सेवा तक जाएंगे, उससे आगे श्रद्धालु पैदल मंदिर तक जाएंगे। कैंची धाम मुख्य गेट तक वाहन नहीं पहुंच पाएंगे। यहां जीरो जोन बनाया गया है। वहीं क्वारब से वाहन रामगढ़ होते हुए खुटानी आएंगे। खुटानी से रामगढ़ क्वारब होते हुए वाहन अन्य जगह के लिए जाएंगे।
एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि पुलिस को नीम करौली महाराज की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने पुलिस को पार्किंग, यातायात, भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी हरवंश सिंह, सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित, सीएफओ संजीवा कुमार, सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल डीआर वर्मा, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मौजूद रहे।