हिमालय की गोद में खिली ट्यूलिप की छटा, देखें तस्वीरों में.. इतना खूबसूरत स्वर्ग भी नहीं होगा

हिमालय से घिरे मुनस्यारी में रंग बिरंगे ट्यूलिप देखने वालों को पहली ही नजर में अपनी ओर खींच रहे हैं।
हिमालय की गोद में खिले ट्यूलिप: मुन्स्यारी
1 / 6

1. हिमालय से घिरे मुनस्यारी में रंग बिरंगे ट्यूलिप देखने वालों को पहली ही नजर में अपनी ओर खींच रहे हैं।

पिथौरागढ़: पर्यटन के मानचित्र पर मुनस्यारी का अलग मुकाम है। यहां साल भर देश-दुनिया के टूरिस्ट आते रहते हैं लेकिन अब यहां आने वाले सैलानियों के लिए हिमालय की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पंचाचूली की गगनचुंबी चोटियों के साथ ही ट्यूलिप गार्डन नया आकर्षण और प्रकृतिप्रेमियों के लिए नया सुकून होगा। वन विभाग ने यहां आधा दर्जन प्रजाति के ट्यूलिप उगाने में कामयाबी हासिल की है। जो भी हिमालय की गोद में खिले ट्यूलिप के इन बगीचों को देखता है वह यही कहता है कि धरती में अगर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है। आगे देखें और तस्वीरें

आगे