पीएनबी बैंक डकैती मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग़
काशीपुर : काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में गुरुवार को दोपहर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश पूरी तरह से बैखोफ नजर आए। पुलिस के शुरुआती जांच में इस दौरान मुख्य टांडा से लेकर मुरादाबाद हाइवे तक तकरीबन 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। मंडी के पास एक सीसीटीवी में कैद हुए तीनों आरोपित एक बाइक से भागते दिख रहे है, जिसमें एक के पास बैग भी नजर आ रहा है। इसके बाद वह केवीआर हास्पिटल के पास हाइवे पर चढ़ते दिखे। पुलिस मान रही है कि आगे सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने भागने के लिए कच्चे रास्ते का इस्तेमाल किया है।
सूत्रों की माने तो काशीपुर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बेहद पेशेवर ढ़ग से प्लानिंग की गई थी। काशीपुर में दो दिन पहले ही एक होटल में तीनों बदमाश आकर रूकने और घटना से पहले दो दिनों तक बैंक की रेकी के सुराग पुलिस को हाथ लगे। इसमें स्थानीय इन्हें संरक्षण देने वालों को भी चिहिन्त किया जा रहा है। वहीं मामले में पुलिस खुलासे के बेहद करीब नजर आ रही है।
सूत्रों की माने तो 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद झांसी, पंजाब में तकरीबन 12 दर्जन से ज्यादा जगहों पर दबिश दी है। देर रात तक यह दबिश जारी रही। इस दौरान कुछ संदिग्ध के हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण लीड मिली है जिसके आधार पर तीनों आरोपितों तक पुलिस पहुंच रही है। जिस प्रकार से पुलिस ने तत्परता से 24 घंटे मे अहम लीड हासिल कर लिए हैं उससे प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही मामले में पुलिस अपराधियों को दबोच लेगी।