हरजिंदर सिंह धामी दूसरी बार बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष

हरजिंदर सिंह धामी दूसरी बार बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष
हरजिंदर सिंह धामी दूसरी बार बने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष

पंजाब डेस्क: SGPC Election 2022: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नए अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी चुने गए हैं। उन्होंने बीबी जगीर कौर को हराया। धामी ने बीबी जगीर कौर को 62 वोटों से हराया। चुनाव में  कुल वोट 146 पड़े। धामी को 104 और बीबी जगीर कौर को 42 वोट मिले। चुनाव के बाद बीबी जागीर कौर ने कहा, मैं पंथ में रहूंगी और पंथ के लिए लड़ती रहूंगी। उन्होंने चुनाव में शिअद पर धक्के शाही का भी आरोप लगाया। 
लगातार दूसरी बार एसजीपीसी के प्रधान बने हरजिंदर सिंह धामी
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद नए एसजीपीसी अध्‍यक्ष बने हरजिंदर सिंह धामी पत्रकारों से रूबरू हुए। उनके साथ चुने गए अन्‍य पदाधिकारी भी मौजूद थे। धामी ने अपने आगे के लक्ष्‍य के बारे में जानकारी दी। धामी लगातार दूसरी बार एसजीपीसी के अध्‍यक्ष चुने गए हैं।  
धामी ने कहा कि आरएसएस और अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा वा पंजाब की सारी सरकार और सभी कांग्रेसी एक स्वर में एसजीपीसी चुनाव में दखल देने में जुटे हुए थे। एसजीपीसी सदस्यों को दबाव बनाने के लिए फोन भी आए। ये सारी शक्तियां एसजीपीसी को तोड़ना चाहती थी।
उन्‍होंने कहा कि यह सिख पंथ की जीत हुई है। यूं मुकाबले हर साल होते थे लेकिन इस बार का मुकाबला एसजीपीसी को सीधी चुनौती थी। मैं सभी सदस्यों व शिरोमणि अकाली दल के समस्त लीडरशिप का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका।