उत्तराखंड के इस होनहार को माइक्रोसॉफ्ट से मिला सालाना 40 लाख का पैकेज

उत्तराखंड के इस होनहार को माइक्रोसॉफ्ट से मिला सालाना 40 लाख का पैकेज
उत्तराखंड के इस होनहार को माइक्रोसॉफ्ट से मिला सालाना 40 लाख का पैकेज

देहरादून: उत्तराखंड की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र दीपक सिंह रौतेला को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 40.37 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर प्लेसमैंट दी है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रहने वाले दीपक सिंह रौतेला ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र हैं। उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। दीपक सिंह रौतेला यूनिवर्सिटी के उन छात्र-छात्राओं में शामिल है जिन्होंने ऐमेज़ॉन के लिए इंटर्नशिप की है। इससे पहले उनका चयन जैस्केलर के लिए 1700000 रुपए के सालाना पैकेज पर हुआ जिसे वो छोड़ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने परीक्षा और साक्षात्कारों के कई दौर के बाद दीपक का चयन किया है।