उत्तराखंड में इतने आइसोलेशन और सपोर्टर बेड खाली, सरकार का दावा

उत्तराखंड में इतने आइसोलेशन और सपोर्टर  बेड खाली, सरकार का दावा
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड और 2500 से अधिक सपोर्टर बेड खाली होने का दावा किया है।  साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए प्रदेश में पर्याप्त सुविधाएं हैं। बीते 24 घंटों में 2160 मरीज प्रदेश में कोविड के पॉजिटिव पाए गए हैं।प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। लगभग 13500 मरीज होम आइसोलेट हैं और करीब 5000 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय 7000 से अधिक आइसोलेशन बेड, 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड, 363 आईसीयू बेड और 463 वैंटिलेटर खाली हैं। सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन देहरादून में प्रभारी सचिव के मुताबिक सात जिलों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 44, नैनीताल में 26, पौड़ी में 3 उत्तरकाशी में 3 और ऊधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

जरूरत पड़ी तो सेना अस्पतालों में भी होगा लोगों का इलाज, सीडीएस रावत ने दिया भरोसा

उत्तराखंड: विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा एमसीआई का रजिस्ट्रार

कोरोना पर काबू के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने समेत सीएम तीरथ ने दिए 10 बड़े आदेश

बड़ी खबर: उत्तराखंड आने के लिए RTPCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, सीएम ने दिए आदेश

बड़ा फैसला: 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन