जरूरत पड़ी तो सेना अस्पतालों में भी होगा लोगों का इलाज, सीडीएस रावत ने दिया भरोसा

जरूरत पड़ी तो सेना अस्पतालों में भी होगा लोगों का इलाज, सीडीएस रावत ने दिया भरोसा
जरूरत पड़ी तो सेना अस्पतालों में भी होगा लोगों का इलाज, सीडीएस रावत ने दिया भरोसा

देहरादून:उत्तराखंड पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने सीएम तीरथ सिंह रावत को भरोसा दिलाया है कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना के अस्पतालों में भी आमजन का इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरित स्थिति में सेना की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी (सेनि) सोमवार को बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे थे। सीएम तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी प्रो रश्मि रावत ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।इस दौरान सीडीएस रावत से सीएम रावत की राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर वार्ता हुई। सीएम ने जरूरत पड़ने पर उनसे मदद की अपेक्षा की। इस पर सीडीएस ने भरोसा दिलाया कि किसी भी जरूरत पर पूरा सहयोग किया जाएगा। साथ ही अगर स्थिति विकट हुई तो प्रदेश के आम लोगों के इलाज के लिए सेना के अस्पतालों के दरवाजे भी खोल दिए जाएंगे। वहीं सीएम और सीडीएस में राज्य की सीमाओं पर स्थित क्षेत्रों में संचार सेवा और मजबूत करने को लेकर बात हुई। 

उत्तराखंड: विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा एमसीआई का रजिस्ट्रार

बड़ा फैसला: 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन