टिहरी झील में समाई कार, एक शव बरामद,दो लापता
नई टिहरी: चिन्यालीसौड़ स्यांसू रोड पर एक अल्टो कार स्यांसू पुल के पास अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। हादसे में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनमें से एक शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी के रूप में हुई है। अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
झील में लापता लोगों की तलाश जारी
शुक्रवार को घटना की सूचना पर राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। रात को लापता लोगों की खोजनबी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम झील में लापता लोगों की तलाश करती रही। इस दौरान एक शव बरामद हो गया है।