पिथौरागढ़ में चार छोटे बच्चों में मिला कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
पिथौरागढ़ : सीमांत के जिले पिथौरागढ़ में छोटे बच्चों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमण की रोकथाम को विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।जिले में बीते तीन दिनों में चार बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से बीते रोज नेपाल मूल के एक पांच माह के बच्चे की मौत हो गई थी। पांच माह से पांच वर्ष तक के बच्चों के संक्रमण की चपेट में आने से छोटे बच्चों की सुरक्षा स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस बीमारी से निबटने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी ने बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में ही तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अलग से चाइल्ड वार्ड बनाया जा चुका है। वर्तमान में संक्रमित मिले तीन बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डाक्टरों की टीम नजर बनाए हुए है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें बच्चा वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। संक्रमित बच्चों के माता-पिता का भी एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए हैं।
सीएमओ ह््यांकी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़भाड़ से बचना होगा, छोटे बच्चों को घर से बाहर जाने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए लोगों को सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करना जरू री है। इससे वह खुद के साथ ही अपने बच्चों को भी सुरक्षित रख सकें।
कोरोना के खतरे के कम होने व प्रशासन द्वारा पाबंदियों में ढील मिलने से लापरवाही बरत रहे हैं। त्योहार आने पर बाजार में खरीदारी आदि करने से लोग भीड़भाड़ में जाने से पहले की तरह बच नहीं रहे। साथ ही कोविड नियमों का पूर्णरूप से पालन भी नहीं कर रहे। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कोविड नियमों का दोबारा से सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है। अन्यथा इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
पांच माह के मासूम की हो चुकी मौत
बीते दो दिनों में चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से बीती रात्रि एक पांच माह के मासूम की मौत हो गई। बीते रविवार को जिला चिकित्सालय में नेपाल निवासी 5 माह का बच्चा व जाखपुरान निवासी एक और 5 माह के बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वजन उन्हें जिला चिकित्सालय लाए। जहां एंटीजन टेस्ट करने पर दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। नेपाली बच्चे को चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया, लेकिन स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उसे देर रात्रि हायर सेंटर रेफर किया गया। इस बीच रात्रि करीब दो बजे चिकित्सालय में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक कुल 162 लोगों की मौत हो चुकी है।