उत्तराखंड: यहां सड़क के लिए 87 दिन से चल रहा है धरना
पिथौरागढ़: मड़कनाली-सुरखालपाठक सड़क के लिए आंदोलनरत ग्रामीण 87वें दिन भी डटे रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र फाइलों को महज एक से दूसरे कार्यालय भेजने तक ही सीमित रह गया है। सड़क निर्माण को कोई पहल नहीं हो रही है। बुधवार को आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कहा लंबे समय ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने कहा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा।