आश्चर्य! हिमालय की गोद में बसे मुन्स्यारी में मिला 6 फीट लंबा किंग कोबरा

आश्चर्य! हिमालय की गोद में बसे मुन्स्यारी में मिला 6 फीट लंबा किंग कोबरा
आश्चर्य! हिमालय की गोद में बसे मुन्स्यारी में मिला 6 फीट लंबा किंग कोबरा

मुन्स्यारी: हिमालय की गोद मे बसे मुन्स्यारी में किंग कोबरा दिखाई दिया है। करीब साढ़े सात हजार फीट की ऊंचाई वाले बेहद ठंडे इलाके में इसकी मौजूदगी के बाद वन विभाग भी और जानकारी जुटा रहा है। रविवार को दिन में मुनस्यारी बाजार के पास नंदा देवी मंदिर मार्ग पर गुमसैन गधेरे में करीब छह फीट लंबा कोबरा लोगों को नजर आया। अब तक इस क्षेत्र में छोटे-मोटे सांप ही कभी कभार नजर आते थे। साढ़े सात हजार फीट की ऊंचाई पर पहली बार इतना विशाल सांप दिखने से लोगों में हैरानी है। जानकारों के मुताबिक सांप उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित जोहार घाटी में नाहर देवी तक नजर आते हैं। नाहर देवी मुनस्यारी से 36 किमी दूर है।

ये भी पढ़ें: पौड़ी: 500 रुपये की शर्त पर कोबरा से भिड़े शराबी युवक, एक ने गंवाई जान

स्थानीय लोगों के अनुसार नाहर देवी से आगे सांप प्राय: नहीं पाए जाते हैं। साढ़े दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में भी अब तक छोटे सांप ही दिखे हैं। मुनस्यारी में पहली बार छह फीट लंबा सांप मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि वन विभाग ने करीब छह हजार फीट की ऊंचाई वाले मुनस्यारी के दराती में भी पिछले साल कोबरा देखे जाने की बात कही है। हालांकि तब इसका फोटो नहीं लिया जा सका था। वन रेंजर लवराज पांगती कहते हैं कि कोबरा गर्म इलाकों में ही पाया जाता है, हिमनगरी मुनस्यारी में इसका दिखना चौंकाने वाला है। स्थानीय सांपों के बारे में जानकारी रखने वाले आलोक का मानना है कि लंबाई के अलावा वह जिस तरह से फन फैला रहा था वैसा किंग कोबरा ही करता है।

ये भी पढ़ें: मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

 ब्रेकिंग:उत्तराखंड में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड: सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरा पिकअप वाहन, दो घाय