बागेश्वर: भारी बारिश से धवस्त हुआ घर, मलबे में दबा पूरा परिवार
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शनिवार रात भारी बारिश ने तबाही ला दी। जिले के कपकोट तहसील के ऐठाण सुमगढ़ में अतिवृष्टि के बाद आए सैलाब में एक घर दब गया। मलबे में एक ही परिवार के तीन लोग दब गए। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में गृहस्वामी गोविंद सिंह पंडा, उनकी पत्नी खष्टी देवी और आठ वर्षीय बालक हिमांशु पंडा मलबे में दबे गए। खष्टी देवी का शव बरामद हो गया है। दो अन्य की खोजबीन की जा रही है। कपकोट के सरन गांव में भी कई घरों में मलबा घुसने की सूचना है। यहां कई पालतू जानवर भी मलबे में दबे हुए हैं। बता दें कि सुमगड़ में वर्ष 2010 में स्कूल भवन में मलबा घुसने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी। ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: इस स्वीमिंग पूल की खूबसूरती पर मुग्ध हुए आनंद महिंद्रा, आना चाहते हैं देखने
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगभग सभी जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।