क्या है क्लाउड सीडिंग, जिसने डुबो दिया दुबई ?

क्या है क्लाउड सीडिंग, जिसने डुबो दिया दुबई ?

संयुक्त अरब अमीरात का सबसे आधुनिक शहर दुबई है. लेकिन यहां बारिश या तो साल में एक बार होती है या होती हा नहीं लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि ये शहर पानी में डूब गया.रेगिस्तान में बसे इस शहर में इस तरह की बारिश पहले कभी नहीं देखी. दुबई में बारिश 70 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. तो वहीं सिर्फ एक दिन में ही इतनी बारिश हुई जितनी कई साल में होती है. आखिर क्या कारण रहा जो दुबई में भयंकर बारिश हुई. क्या है यह क्लाउड सीडिंग सिस्टम. जिसका इस्तोमाल कर दुबई में हुई बारिश. और महज 10 घंटों की बारिश ने दुबई में बाढ़ की स्थिति बना दी.

16 अप्रैल को दुबई में भारी बारिश ने तबाही मचा दी. शहर में इतनी बारिश हुई जिसने  पूरे शहर में हाहाकार मचा दिया. बारिश होने के पीछे कारण था क्लाउड सीडिंग. जिसके चलते बारिश हुई और फिर इतनी बारिश हुई जिसकी जरूरत भी नहीं थी. वैज्ञानिकों का मानना है कि दुबई में करवाई गई क्लाउड सीडिंग में कुछ गड़बड़ी हो गई थी. जिसके चलते भयंकर बारिश हुई.

क्लाउड सीडिंग बादलों से बारिश करवाने का एक तरीका होता है. क्योंकि बारिश करवाई जाती है. इसलिए इसे आर्टिफिशियल रेन कहा जाता है. इसके लिए प्लेन्स द्वारा एक हाइट पर आसमान में सिल्वर आयोडाइड और ड्राई आइस के साथ नॉर्मल साल्ट बादलों में छोड़ा जाता है. जिसे ही क्लाउड सीडिंग कहा जाता है. क्लाउड सीडिंग किसी भी मौसम में नहीं होती. तेज धूप हो रही हो कहीं भी बदल ना हो. ऐसे में कोई क्लाउड सीडिंग करना चाहें तो यह मुमकिन नहीं है. इसके लिए आसमान में काम से कम 40% बादल होने जरूरी है जिनमें थोड़ा बहुत पानी भी हो.अगर बादलों में पानी कम होगा और ह्यूमिडिटी नहीं होगी तो फिर बारिश नहीं हो पाएगी. लेकिन इस वक्त दुबई में साउदर्न जेट स्ट्रीम चल रही है. जिसके चलते क्लाउड सीडिंग सफल हो पाई. अगर ह्यूमिडिटी नहीं होगी तो बादलों से आती हुई पानी की बूंद जमीन पर गिरने से पहले ही भाप बन जाएगी.