उत्तराखंड: प्रदेश में घट रहे हैं लेकिन इस जिले में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

उत्तराखंड: प्रदेश में घट रहे हैं लेकिन इस जिले में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
Demo Pic

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में मामलों में कमी नहीं आ रही है। रविवार को जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां संक्रमण के केस बढ़े हैं। यही नहीं उत्तराखंड के बाकी 12 जिलों के मुकाबले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पिथौरागढ़ में 276 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पिथौरागढ़ के बाद इस कतार में दूसरा नंबर देहरादून का है, जहां 241 केस मिले हैं।
हैरानी इस बात की है कि देहरादून और पिथौरागढ़ की जनसंख्या में जमीन-आसमान का अंतर है। पिथौरागढ़ की आबादी जहां 5 लाख के करीब है, वहीं देहरादून की आबादी 17 लाख के करीब है। फिर भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के मामले में बॉर्डर जिले ने अपने से कई गुना बड़े जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया है। जिले में हर दिन डेढ़ सौ के करीब पॉजिटिव केस मिले हैं। फिलहाल पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 894 एक्टिव केस हैं।
सैंपलिंग बढ़ने से मिल रहे ज्यादा केस : सीएमओ
सीएमओ डॉ. हरीश पंत का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने सैंपलिंग बढ़ाई हुई है, जिस कारण कोरोना संक्रमित पकड़ में आ रहे हैं। साथ ही वे कहते हैं कि ज्यादा मामले इसलिए भी प्रकाश में आ रहे हैं कि वेटिंग के नमूनों की जांच रिपोर्ट अब तेजी से आ रही है।