105 साल की शीला और 110 साल की चंद्री देवी मतदान के लिए उत्साहित

105 साल की शीला और 110 साल की चंद्री देवी मतदान के लिए उत्साहित

हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इस बीच निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के सर्वाधिक बुजुर्ग मतदाताओं की सूची जारी की है.

इस लिस्ट में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने 100 साल की उम्र पार कर ली है. ऐसे मतदाताओं को शतकवीर कहा जा रहा है. फरीदाबाद-पलवल लोकसभा सीट पर ऐसे पांच वोटर हैं. इनमें सेक्टर 8 में रहने वाली 110 साल की चन्द्री देवी और फतेहपुर ताजा गांव की 105 साल की शीला देवी भी शामिल हैं.105 साल की शीला देवी का कहना है कि आज तक जितने भी चुनाव हुए है, वह सबमें वोट डालने जाती रही हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब पहली बार वोट डाला था. पुराने जमाने को याद करते हुए शीला देवी कहती हैं कि उस जमाने में वोट डालने जाती थी, तो उत्सव का माहौल होता था. हम महिलाएं नाचते-गाते वोट डालने जाती थीं, लेकिन अब वह माहौल नहीं रहा. अबकी बार बुजुर्ग उम्मीदवारों को घर पर ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.