उत्तराखंड में भी मिला कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस, अधिक घातक है कोरोना का यह वैरियंट

उत्तराखंड में भी मिला कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस, अधिक घातक है कोरोना का यह वैरियंट
उत्तराखंड में भी मिला कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस, अधिक घातक है कोरोना का यह वैरियंट

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि राजधानी देहरादून में कोरोना की सेकेंड वेव के बीच यहां पर डबल म्यूटेंट वायरस (double mutant covid19 virus in Dehradun) की पुष्टि हुई है। मार्च माह में एनसीडीसी दिल्ली भेजे गए तीन सैंपलों में डबल म्यूटेंट, दो में यूके स्ट्रेन और एक में अन्य स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।  दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने मीडियो को दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीडीसी से मिली मेल में यह जानकारी मिली हैं। मार्च माह में वेरिएंट की जांच को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जो सैम्पल भेजे थे। उनमें एक निजी लैब के तीन सैंपलों में डबल म्युटेटिड वांबयरस बी.1.617, दो सैंपल में यूके स्ट्रेन बी.1.1.7 और एक में अलग  तरह के म्यूटेंट की पुष्टि हुई है। यह वायरस सामान्य वायरस से ज्यादा फैलता है ।हर लैब से स्ट्रेन की पहचान के लिए लगातार पांच फीसदी सैंपलों को एनसीडीसी दिल्ली जांच को भेजा जाता है।ये भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: सीएम तीरथ ने ट्रांसफरों पर लिया बड़ा फैसला
धिक घातक होता है डबल म्यूटेंट वायरस
प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि विशेषज्ञों का मानना है कि डबल म्यूटेंट वायरस (double mutant covid19 virus) का प्रसार तेजी से होता है, ज्यादा संक्रामक है और पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है, लेकिन इससे होने वाले संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने जैसी स्थितियां कम पैदा होती हैं। ज्यादातर मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते, लेकिन इनकी बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती हैं। ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला: 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तराखंड में अभी यह है कोरोना का हाल
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के कुल नये केस 2160 मिले। 24 मरीजों की मौत भी हुई। मौत का कुल आंकड़ा 1892 पहुंच गया है। एक्टिव केस 18864 पहुंच गए हैं। राज्य में 532 मरीज ठीक भी हुए। संक्रमण दर अब 3.75 प्रतिशत और रिकवरी दर 81.54 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के कुल केस 126193 पहुंच गए हैं। 102899 मरीज ठीक भी हो गए हैं। राज्य में सोमवार को 28170 केस निगेटिव मिले। 36023 केस जांच को भेजे गए। अभी भी 25743 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सोमवार को 79 केस अल्मोड़ा, सात बागेश्वर, 22 चमोली, 15 चंपावत, 649 देहरादून, 461 हरिद्वार, 322 नैनीताल, 114 पौड़ी, चार पिथौरागढ़, 32 रुद्रप्रयाग, 142 टिहरी, 224 यूएसनगर, 89 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। कुल कंटेनमेंट जोन 90 पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड: विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा एमसीआई का रजिस्ट्रार

बीते 24 घंटे के अंदर कुछ ऐसा रहा उत्तराखंड में कोरोना का हाल

बड़ी खबर: यूपी हाई कोर्ट ने दिया इन पांच शहरों में कंप्‍लीट लॉकडाउन का आदेश