ऋषिकेश: इस एरिया में मिले 25 कोरोना संक्रमित, मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित

ऋषिकेश: इस एरिया में मिले 25 कोरोना संक्रमित, मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित
Demo Pic

ऋषिकेश: देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ती जा रही है। ऋषिकेश के मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थम नहीं नही रही है। रविवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक साथ 25 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने यहां मिनी कंटेनमेंट घोषित कर इलाके को पांबद किया है। कोरोना की रफ्तार की तेज गति ने लोगों अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रविवार को स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक साथ 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनके शनिवार को आरटीपीसीआर सैंपल लिए थे। देर शाम रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। यमकेश्वर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि ये लोग आश्रम की कालोनी में रहते हैं। जिनके शनिवार को टेस्ट लिए गए थे। फिलहाल इस इलाके में 200 लोग कंटेनमेंट जोन में रहेगे। प्रशासन की ओर आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ये लोग अब 17 दिन तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे।

कोरोना का कहर: इस बड़े नेता ने बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलिया रद्द कीं

परिजनों के कोरोना संक्रमित होने सदमे में आए अध्यापक की मौत

बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच फिर लगेगा लॉकडाउन ? क्या बोले अमित शाह?

कोटद्वार: बस में बात करते समय मोबाइल फटा, युवक की मौत