उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में 2757 लोग संक्रमित मिले

उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में 2757 लोग संक्रमित मिले
Demo Pic

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। कोविड काल की अब तक की अवधि में पहली बार प्रदेश में एक दिन में 37 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 24 घंटे में 2757 लोग संक्रमित मिले हैं। अकेले देहरादून जिले में 1179 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 121403 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 49544 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 2757 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 1179, हरिद्वार में 617, ऊधमसिंह नगर में 265, नैनीताल 248, पौड़ी में 155, रुद्रप्रयाग में 79, अल्मोड़ा में 51, टिहरी में 50, चंपावत में 44, चमोली में 28, बागेश्वर में 15, उत्तरकाशी जिले में 14 संक्रमित मिले हैं। 
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 37 कोरोना मरीजों ने दमतोड़ा है, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश में अब तक 1856 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को 802 मरीजों को इलाज के घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 101659 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में कम मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 15386 सक्रिय मरीज हैं, इनका उपचार किया जा रहा है।

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में रहेगा साप्ताहिक कोविड-19 कर्फ्यू, देहरादून में दो दिन