कोरोना का कहर: इस बड़े नेता ने बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलिया रद्द कीं

कोरोना का कहर:  इस बड़े नेता ने बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलिया रद्द कीं
कोरोना का कहर: इस बड़े नेता ने बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलिया रद्द कीं

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते और लगातार बिगड़ते मामलों के बीच इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में बचे हुए बाकी चरणों के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक भी चुनावी रैलियां नहीं करेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस पर विचार करने की सलाह दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। 
राहुल गांधी ने पहले अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।' वहीं उन्होंने हिन्दी में ट्वीट करते हुए लिखा- टकोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।'

परिजनों के कोरोना संक्रमित होने सदमे में आए अध्यापक की मौत

बड़ी खबर: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच फिर लगेगा लॉकडाउन ? क्या बोले अमित शाह?

कोटद्वार: बस में बात करते समय मोबाइल फटा, युवक की मौत