आप प्रवक्ता प्रियंका कक्‍कड़ ने बीजेपी पर बोला हमला, दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसी हालत है बीजेपी की

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्‍कड़ ने बीजेपी पर बोला हमला, दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, वैसी हालत है बीजेपी की

देश में G-20 सम्मेलन से पहले एक नया विवाद खड़ा गया है. India vs Bharat को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने में लगे है. India vs Bharat को लेकर खड़ा हुआ राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. India vs Bharat को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्‍ता प्रियंका कक्‍कड़ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी की प्रवक्‍ता प्रियंका कक्‍कड़ ने कहा कि ये साफ तौर पर जाहिर होता है कि बीजेपी I.N.D.I.A गठबंधन से इतना डर गई है कि अब संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने की बात की जा रही है. आप प्रवक्ता ने कहा जब I.N.D.I.A गठबंधन ने पटना में अपनी पहली बैठक की तो उसके बाद एनडीए ने भी अपने 40 घटक दलों के साथ बैठक की. इससे ये साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री मोदी अकेले काफी नहीं है. वहीं जब I.N.D.I.A गठबंधन की बेंगलुरु में बैठक हुई तो उसके तुरन्त बाद जो एलजीपी के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे थे. उसपर 200 रुपए की कमी की गई

प्रियंका कक्‍कड़ ने आगे कहा कि वहीं जब I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई में तीसरी सफल बैठक हुई तो उसके बाद डर इतना बढ़ गया है कि अब बीजेपी को इंडिया नाम से परेशानी होनी लगी है. जो कि बहुत गलत है. बीजेपी और पीएम मोदी ऐसा बर्ताव कर रहे है जैसे कि एक दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है. वही हालत आज बीजेपी की है।