बड़ी खबर: आज फिर बढ़े उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित

बड़ी खबर: आज फिर बढ़े उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड कोरोना के नए केस आज फिर बढ़े हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 546 नए मामले मिले हैं। जबकि सोमवार को 395 नए संक्रमित मिले थे। आज कोरोना से प्रदेश में 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जबकि सोमवार को यह आंकड़ा 21 था। वहीं कोरोना से ठीक होने का सिलसिला जारी है। आज  2717 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट गए। फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या 11885 है जिनका इलाज चल रहा है। आज देहरादून में  सबसे ज्यादा 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 33, ऊधम सिंह नगर में 41, उत्तरकाशी में 8, चंपावत में 13, चमोली में 23, बागेश्वर में 13 और अल्मोड़ा में 43 नए मामले सामने आए हैं।

एलटी, सहायक लेखाकार, वन दरोगा की परीक्षाओं पर UKSSSC दिया महत्वपूर्ण अपडेट

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के बाद अब इस फंगस ने दी दस्तक, 20 मरीजों का चल रहा इलाज

21 जून से 18 से ज्यादा उम्र वालों को फ्री में वैक्सीन लगवाएगी मोदी सरकार

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कर्फ्यू के दौरान 8 और 11 जून को ये दुकानें भी खुलेंगी, देखें आदेश

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन