लद्दाख में भूकंप की जानकारी के लिए सेंटर आफ जियो साइंस की स्‍थापना करेगा वाडिया संस्थान

लद्दाख में भूकंप की जानकारी के लिए सेंटर आफ जियो साइंस की स्‍थापना करेगा वाडिया संस्थान

देहरादून : सेंटर आफ जियो साइंस की स्थापना के लिए गुरुवार को वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान ने यूनिवर्सिटी आफ लद्दाख के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया। एमओयू पर वाडिया के निदेशक डा. कालाचांद सांई व यूनिवर्सिटी आफ लद्दाख के कुलपति प्रो. एसके मेहरा ने हस्ताक्षर किए। जिसके तहत वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान लद्दाख में सेंटर आफ जियो साइंस की स्थापना करने जा रहा है। यह सेंटर यूनिवर्सिटी आफ लद्दाख परिसर में स्थापित होगा।
मीडिया से बातचीत में  वाडिया के निदेशक डा. कालाचांद ने बताया कि सेंटर की स्थापना के लिए यूनिवर्सिटी करीब एक हजार वर्गगज जमीन उपलब्ध करा रही है। वहां संस्थान ब्राडबैंड सिस्मोमीटर, एक्सेलेरोग्राफ व जीपीएस स्थापित करेगा। जिससे लद्दाख में भूगर्भ की हर हलचल की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी। 
वाडिया संस्थान के निदेशक के मुताबिक, सेंटर फार जियो साइंस में स्थानीय आधार पर तकनीकी कार्मिक भी तैनात किए जाएंगे। तमाम तरह के आंकड़ों के अध्ययन के लिए विज्ञानियों को धरातल पर भी जाना होता है। मौसम व विषम भूगोल के चलते देहरादून से लद्दाख तक का सफर आसान नहीं होता है। सेंटर की स्थापना के बाद आंकड़ों को एकत्रित करने का काम स्थानीय स्तर पर हो सकेगा और संबंधित जानकारी तत्काल संस्थान को मिल सकेगी।