उत्तराखंड: कल मतगणना के मद्देनजर बंद रहेंगे 'मयखाने'

उत्तराखंड: कल मतगणना के मद्देनजर बंद रहेंगे 'मयखाने'

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इसी को लेकर देहरादून जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के तहत डीएम ने मतगणना के दिन एक जरूरी निर्देश जारी कर दिया है। डीएम ने 10 मार्च को देहरादून में शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। देहरादून के डीएम डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन किसी भी होटल, भोजनालय या फिर शराब के ठेकों में या फिर अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जो भी नियम तोड़ता हुआ नजर आया उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि जनपद में आदेशों का सख्ती से पालन हो। जो भी नियम तोड़ता हुआ नजर आएगा उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री को लेकर कड़ी चेकिंग भी देहरादून में की जाएगी। 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव का रिजल्ट जारी होगा। देहरादून में इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। 10 मार्च को सुबह सात बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।