आबकारी मुख्यालय में बिना ड्यूटी पर आये नियमित वेतन देने का मामला

आबकारी मुख्यालय में बिना ड्यूटी पर आये नियमित वेतन देने का मामला

देहरादून : आबकारी मुख्यालय में दो पीआरडी कर्मचारियों की नियुक्ति में बड़ी अनियमितता सामने आयी है। शिकायत के बाद आबकारी आयुक्त हरी चंद्र सेमवाल ने इनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए जांच बैठा दी है। ये लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे, लेकिन हर माह इनका वेतन विभाग से दिया जा रहा था। सूत्रों का कहना है इनकी तैनाती तो मुख्यालय में दिखाई गई थी लेकिन ये काम अफसरों के घर में कर रहे थे।
दरअसल आबकारी मुख्यालय में 2 साल पहले भारत भूषण निवासी सहस्त्रधारा रोड और कृष्णा, निवासी कंडोली को पीआरडी के माध्यम से रखा गया था। लेकिन पिछले करीब डेढ़ साल से ये दोनों ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। लेकिन हैरानी की बात है कि इनका वेतन हर माह नियमित रूप से दिया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल से की। जिसकी प्रारंभिक जांच में ये सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने अब दोनों कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है। उन्होनें अपर आबकारी आयुक्त एआर सेमवाल को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं कि इनकी तैनाती कहां थी और बिना ड्यूटी के इनका वेतन कैसे दिया जाता रहा।

साथ ही इस मामले की जांच भी बैठा दी है कि ये इतने लंबे समय से अगर ड्यूटी नहीं कर रहे थे तो इन्हें वेतन कैसे मिलता रहा। वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि ये विभाग के दो बड़े अफसरों के घर पर काम कर रहे थे। जिस कारण इनका वेतन लगातार उन्हें दिलवाया जाता रहा। ये भी जांच का मुख्य बिंदु होगा।