सात समंदर पार इस उत्तराखंडी ने जीता चुनाव, निकाय चुनाव में लहराया जीत का परचम

सात समंदर पार इस उत्तराखंडी ने जीता चुनाव, निकाय चुनाव में लहराया जीत का परचम
फोटो साभार amarujala.com

देहरादून: उत्तराखंड के एक सपूत ने सात समंदर पार इंग्लैंड में भी जीत का झंडा गा़ड़ दिया है। मूल रुप से बागेश्वर जिले के ग्राम चामी के निवासी गौरव पांडे ने लंदन के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनाव में मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से कंजर्वेटिव पार्टी के प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव जीता है। लगातार पांच बार हारने के बाद छठे प्रयास में काउंसलर पद पर जीत हासिल की है। चामी गांव के मूल निवासी स्व. हरीश चंद्र पांडेय और मंजुला पांडेय के पुत्र गौरव का जन्म ओडिसा में हुआ था। उनके पिता एमईएस में थे। बाद में उनका परिवार जम्मू जाकर बस गया। वर्ष 2003 में गौरव शेफ के तौर पर लंदन के डार्बी शहर चले गए। कुछ वर्ष बाद वह फूड हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण देने लगे।
इसी दौरान उनका रुझान राजनीति की ओर हुआ और वह कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गए। गौरव के परिवार में पत्नी गिन्नी सच्चर और दो बच्चे भी हैं। गौरव वर्ष 2015 से निकाय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा। इस बार उन्होंने 13 साल से जीत रहे पॉल जेम्स पेग को हराकर जीत हासिल की। पेग को 1034 जबकि गौरव को 1227 मत हासिल हुए।  निकाय चुनाव में गौरव समेत चार लोगों ने दावेदारी की थी। 
अल्मोड़ा में रहते हैं मामा
गौरव के मामा मुकेश जोशी अल्मोड़ा में हुक्का क्लब के पास रहते हैं। मुकेश और उनके परिजनों ने गौरव की जीत पर खुशी जाहिर की। गौरव बचपन में तीन बार चामी गांव आए थे। 11 वर्ष की उम्र में 1987 में वह आखिरी बार गांव आए थे। इसके बाद उनका गांव आना नहीं हो सका। हालांकि  वर्ष 2017 में वह उत्तराखंड की सैर पर जरूर आए थे। इस दौरान वह जागेश्वर समेत नैनीताल और भीमताल में रहने वाले रिश्तेदारों से मिले थे। गौरव की माता और बहन जम्मू के उधमपुर में रहते हैं।

कोरोना के कहर को थामने उत्तराखंड में उतारी जा सकती है सेना !

उत्तराखंड: बुखार समझ गांव वाले लेते रहे मेडिकल स्टोर से दवा, जांच हुई तो फूटा कोरोना बम

उत्तराखंड में एक ही दिन में मिले 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित

किस तरह रुकेगी कोरोना की तीसरी लहर? सरकार के प्रिसिंपल साइंटिफिक अडवाइजर ने बताया

दु:खद:धारचूला विधायक हरीश धामी की बेटी का आकस्मिक निधन

ऋषिकेश: दिल्ली की युवती के साथ नशीला केक खिलाकर दुष्कर्म,...

साथ में ट्यूशन पढ़ने वाली नाबालिग के साथ तीन किशोरों ने की शर्मनाक हरकत

उत्तराखंड: वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द होंगी भर्तियां

उत्तराखंड: यहां एक ही गांव में निकले 32 कोरोना संक्रमित

मजबूरी:अल्मोड़ा पीपीई किट पहन कर करनी पड़ी शादी

बैंक में काम हैं तो निपटा लें फिर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

सोनू सूद की मदद से मिला था अस्पताल में बेड, फिर भी न बची...