बैंक में काम हैं तो निपटा लें फिर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक में काम हैं तो निपटा लें फिर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
Demo Pic

Bank Holiday : मई महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उसको आज ही निपटा लें. बता दें कल से लगातार 3 दिन बैंक बंद (bank holidays) रहेंगे यानी आप बैंक ब्रांच से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे. बता दें आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां दी होती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टियां, नेशनल हॉलिडे मिलाकर मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
आइए आपको बताते हैं कि किस-किस दिन और क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays List in May 2021)
7 मई - शुक्रवार- जमात- उल- विदा ( जम्मू और श्रीनगर जमात- उल- विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे)
8 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
9 मई- रविवार
आगे किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक-
13 मई - बृहस्पतिवार - (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे.)
14 मई- शुक्रवार- परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.)
16 मई- रविवार
22 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
23 मई- रविवार
26 मई- वृहस्पतिवार- बुद्ध पूर्णिमा
30 मई - रविवार