बिग ब्रेकिंग : सीएम त्रिवेन्द्र ने दिया इस्तीफा, उत्तराधिकारी के चुनाव को शाम को पहुंचेंगे पर्यवेक्षक

बिग ब्रेकिंग : सीएम त्रिवेन्द्र ने दिया इस्तीफा, उत्तराधिकारी के चुनाव को शाम को पहुंचेंगे पर्यवेक्षक
CM Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को उन्होने इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम त्रिवेन्द्र कार्यकाल पूरा होने से पहले हटने वाले उत्तराखंड के सांतवे सीएम हैं। बीस साल के इतिहास में केवल एनडी तिवारी ही एकमात्र सीएम रहे जो कार्यकाल पूरा कर सके।  इसके साथी पिछले तीन-चार दिनों से जारी राजनीतिक गहमागहमी के एक प्रकरण पर विराम लग गया। वहीं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और पर्यवेक्षक रमन सिंह आज शाम देहरादून पहुंचेंगे और विधायक दल क नए नेता का चुनाव कराएंगे। सूत्रों के मुताबिक राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं। वहीं उपमुख्यंत्री खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को बनाए जाने की खबर है।