उत्तराखंड में अब इन भर्तियों पर लगी रोक

उत्तराखंड में अब इन भर्तियों पर लगी रोक

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगा दी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने मंगलवार को भर्तियां स्थगित करने के आदेश जारी किए। इससे पहले सरकार एलटी शिक्षक भर्ती को स्थगित कर चुकी है। शिक्षा सचिव के अनुसार 17 अप्रैल को सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत ऐसे सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गईं, जिनमें ज्यादा लोगों की मौजूदगी हो सकती है।
इससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। इन भर्तियों को दोबारा शुरू करने के लिए भविष्य में अलग से आदेश किए जाएंगे। आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम बीते रोज सरकार ने देहरादून के वर्णी जैन इंटर कालेज और महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में शिक्षक भर्ती को स्थगित किया था। अन्य स्कूलों में भी भर्ती की प्रक्रिया जारी होने की सूचना मिलने पर आज शिक्षा सचिव ने प्रदेश स्तर के लिए नए आदेश जारी कर दिए।
भर्ती प्रक्रिया रुकने से बेरोजगार मायूस
अशासकीय स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया रुकने से सैकड़ों लोग मायूस हो गए। सू्त्रों के अनुसार अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति के लिए लोग काफी प्रयास कर रहे थे। कई रसूखदार लोग भी स्कूल प्रबंधनों पर दबाव बनाए हुए थे।

मंत्री गणेश जोशी उत्तराखंड के लिए मांगे टैंक, तोप और लड़ाकू विमान !

उत्तराखंड: अब दोपहर को इतने बजे बंद हो जाएंगे बाजार, आज से लागू होंगे नए नियम