पत्नी मधूलिका संग पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत, देश ने दी श्रद्धांजलि

पत्नी मधूलिका संग पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत, देश ने दी श्रद्धांजलि
पत्नी मधूलिका संग पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत, देश ने दी श्रद्धांजलि

General Bipin Rawat Last Rites Updates: तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया। इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की टुकड़ी ने उन्हें 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी तो गणमान्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं। सीडीएस और उनकी पत्नी की चिता को बेटियों ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास पर रखा गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में मौजूद रहे।
चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान कई देशों के सैन्य कमांडर भी मौजूद रहे। श्रीलंका के सीडीएस जनरल शवेंद्र सिल्वा और पूर्व सीडीएस एडमिरल रविन्द्र विजय गुनारत्ने भी अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के सैन्य कमांडर भी बिपिन रावत के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।
केजरीवाल और धामी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी श्मशान घाट पहुंचे और सीडीएस जनरल रावत को दोनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।