मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस से उत्तराखंड में तैनाती के लिए मांगे टैंक, तोप और लड़ाकू विमान !

मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस से उत्तराखंड में तैनाती के लिए मांगे  टैंक, तोप और लड़ाकू विमान !
मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस से उत्तराखंड में तैनाती के लिए मांगे टैंक, तोप और लड़ाकू विमान !

देहरादून: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री (soldier welfare minister of uttarakhand) गणेश जोशी ने सीडीएस विपिन रावत (CDS Gen Vipin Rawat) से सेना के निष्प्रयोज्य उपकरणों की मांग की है। इसमें दो टैंक, एक लड़ाकू विमान, नौसेना का एक छोटा वैसल, दो आर्टिलरी तोप और दो एयर डिफेंस गन शामिल हैं। मंगलवार को सीडीएस से मुलाकात के दौरान इस मुद़्द को रखा। सीडीएस ने उचित कार्यवाही का वादा किया है। जोशी ने बताया कि दून में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण ‘‘सैन्य धाम’’ के रूप में किया जा रहा है।
इसका भूमि पूजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को किया जा चुका है। सैन्य धाम को ना केवल ‘शहीद स्मारक‘ की तरह बल्कि एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है। इससे युवाओं और पर्यटकों को भारतीय सेनाओं के त्याग, बलिदान एवं वीरता की सच्ची झलक मिल सकेगी। सैन्य धाम में स्मारक के साथ-साथ म्यूजियम, बहादुरी पदक गैलरी, विभिन्न महत्वपूर्ण लड़ाइयों का विवरण तथा अन्य भारतीय सेनाओं से जुड़े युद्धक सामान को भी प्रदर्शित करने की योजना है।

उत्तराखंड: अब दोपहर को इतने बजे बंद हो जाएंगे बाजार, आज से लागू होंगे नए नियम