बिग ब्रेकिंग : पौड़ी जिले के इन क्षेत्रों में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखें आदेश

बिग ब्रेकिंग :  पौड़ी जिले के इन क्षेत्रों में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखें आदेश
Demo Pic

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भी कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी  विजय कुमार जोगदंडे ने ने जिले भर में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू को आगामी 10 मई (सोमवार) तक बढ़ा दिया है। यह कर्फ्यू कोटद्वार नगर निगम, नगर पालिका पौड़ी, श्रीनगर, दुगड्डा व नगर पंचायत सतपुली, जौंक, छावनी परिषद लैंसडौन और कई ग्रामीण क्षेत्रों- पाबौ, पैठाणी,थैलीसैंण,बैजरो, स्यूसीं, नौगांवखाल, चाकीसैंण,संगलाकोटी, कल्जीखाल, रिखणीखाल, चौबट्टा,पाटीसैंण,ल्वाली में पूरी तरह लागू रहेगा। शासन की नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी, विवाह व अन्य सामाजिक सामारोह में 25 लोग को ही प्रशासन द्वारा अनुमति दी जायेगी जबकि शव यात्रा तथा अन्तिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो पायेगे। जरुरी सामान की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुल सकेगी। पेट्रोल पम्प तथा मेडिकल स्टोर निरन्तर खुले रहेगे तथा घरेलू गैस का वितरण भी होता रहेगा।
सम्बन्धित क्षेत्रों में फल सब्जी की दुकाने, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली (केवल लेईसेन्सधारी) की दुकानें, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें, पशु चारा की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रह सकेंगी। पेट्रोल पम्प, गैस आपूर्ति तथा दवाई की दुकाने पूरे समय खुली रहेगी। आवश्यक सेवा से जुडे तथा सरकारी वाहनों को केवल डयूटी हेतु आवगमन में छूट होगी। ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।  देखें आदेश कोटद्वार नगर निगम, नगर पालिका पौड़ी, श्रीनगर, दुगड्डा व नगर पंचायत सतपुली, जौंक, छावनी परिषद लैंसडौन के अंदर के ग्रामीण क्षेत्रों में

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं,