दु:खद:आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद
पौड़ी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियो के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड के एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई है जबकि एक अन्य घायल हुआ है। शहीद होने से पहले जवान ने अदम्य वीरता का परिचय देते हुए मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया। शहीद जवान सूबेदार राम सिंह भंडारी ग्राम सलाना, जिला पौड़ी, उत्तराखण्ड रहने वाले थे । मिली जानकारी के अनुसार वह 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे । वर्तमान में उनका परिवार मेरठ में रहता है। उनकी पत्नी का नाम अनीता भंडारी है और 5 बच्चे हैं ।
मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
जवान राम सिंह भंडारी की शहादत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने अपने शोसल मीडिया पर लिखा "राजौरी कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में ग्राम सलाना, जिला पौड़ी, उत्तराखण्ड के वीर सपूत सूबेदार राम सिंह जी के शहीद होने का ह्रदय विदारक समाचार मिला।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। हम सभी को उनकी शहादत पर सदैव गर्व रहेगा। ॐ शांति"