उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1637 नए मामले

उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1637 नए मामले
उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 1637 नए मामले

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब बेकाबू होती दिखाई दे रही है। संक्रमितों की संख्या ने आज फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। उत्तराखंड में आज 1637 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 31 हजार पार हो गई है। वहीं 12 संक्रमित मरीजों की आज मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज देहरादून में भी रिकॉर्ड 623 और हरिद्वार में 318 संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, नैनीताल में 211 और ऊधमसिंह नगर में 240 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, चमोली में सात, चंपावत में 32, पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 27 और उत्तरकाशी में 47 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 31973 पहुंच गई है। वहीं, आज प्रदेश में 1009 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 21040 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 10397 हो गई है। 

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बढ़ते आंकड़ों पर कोरोना डेटा विशेषज्ञ अनूप नौटियाल का कहना है कि आज काnfection Rate (IR) 15.26% हैI सरल भाषा मे देखें तो आज देहरादून में हर तीसरे, नैनीताल मे हर चौथे और उधम सिंह नगर एवम हरिद्वार मे हर पांचवे व्यक्ति जिनका टेस्ट हुआ है, वो पॉजिटिव निकले हैंI