उत्तराखंड:प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 728 नए मरीज 

उत्तराखंड:प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 728 नए मरीज 
उत्तराखंड:प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 728 नए मरीज 

देहरादून। राज्य में गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड 728 नए मरीज मिले। इससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती नौ मरीजों की मौत भी हो गई जिससे कुल मरने वालों का आंकड़ा 228 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को हरिद्वार में 175, देहरादून में 150, नैनीताल में 122, अल्मोड़ा में 44, बागेश्वर में 14, चमोली में एक, चम्पावत में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 49, यूएस नगर में 77, उत्तरकाशी के 45 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में आठ जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। 251 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 11775 हो गई है।  जबकि 5215 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन रह गई है। संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 68 प्रतिशत है।