चमोली: एसएसबी के 50 जवान मिले कोरोना संक्रमित

चमोली: एसएसबी के 50 जवान मिले कोरोना  संक्रमित
Demo Pic

थराली (मोहन गिरी) उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राज्‍य में कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 728 नए मामले आए, जबकि 251 ठीक हुए। सबसे ज्‍यादा 175 हरिद्वार, 150 देहरादून जबकि, 122 मामले नैनीताल से आए। इसके अलावा 77 ऊधम सिंह नगर, 49 टिहरी, 45 उत्‍तरकाशी, 44 अल्‍मोड़ा, 38 पिथौगरागढ़ 14 बागेश्‍वर, 7रुद्रप्रयाग और 3-3 चंपावत और पौड़ी से आए,जबकि एक मामला चमोली से आया। वहीं, अबतक राज्‍य में कुल 17277 पॉजिटिव हैं, इनमें से 11775 स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। इस समय कुल 5215 एक्टिव केस हैं, जबकि 228 की मौत हो चुकी है।   
एसएसबी के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव
चमोली के थराली एसएसबी  ट्रेनिंग सेंटर बिनातोली ग्वालदम में गुरुवार को 50 जवान रेंडम सैंपलिंग के दौरान कोरोना पाजिटिव पाए गए। सोमवार  को  117 ट्रेनी  जवानों की सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग ने की थी, उसमें से 50  जवान  कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के  चिकित्सा प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया की 117 जवान आसाम  के सेलागुडी से आए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुमान सिंह राणा ने बताया कि रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद 50 जवानों को भराड़ीसैंण ले जाया जाएगा।