उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार पार

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार पार
उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार पार

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 571 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इसके बाद अब प्रद्रेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार पार हो गया। जबकि प्रदेश में एक्टिव केस भी छह हजार पार हो गए हैं। संक्रमित मरीजों की मौत भी थम नहीं रही है। आज 11 मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में पांच, दून मेडिकल कालेज में एक, श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में चार संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में 280 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 10127 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सबसे ज्यादा 169 कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। नैनीताल जिले में 106, ऊधमसिंह नगर में 79, हरिद्वार में 63, टिहरी में 42, अल्मोड़ा में 29, चंपावत में 25, पौड़ी में 22, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में सात, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं।वहीं, आज 404 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर प्रदेश में 14012 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश संक्रमितों की संख्या 20398 हो गई है। इसमें 6042 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 

देखें हेल्थ बुलेटिन