गढ़वाल सांसद ने की श्रीनगर गढ़वाल को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग 

गढ़वाल सांसद ने की श्रीनगर गढ़वाल को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग 
गढ़वाल सांसद ने की श्रीनगर गढ़वाल को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग 

पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की है। सांसद ने यूपीएसएसी के चेयरमैन पीके जोशी को पत्र भेज श्रीनगर को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की है। कहा कि पहाड़ के बच्चों को यूपीएससी सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए 200 से 300 किमी दूर जाना पड़ता है। सांसद रावत ने कहा कि यूपीएससी के चैयरमैन उत्तराखंड से हैं। वे पहाड़ की विषम भागौलिक परिस्थितियों से पूर्णत: वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का 90 फीसदी हिस्सा पहाड़ी है। यहां के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए दिल्ली या देहरादून जाना पड़ता है। जिसके लिए इन युवाओं को यूपीएससी की परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए 200 से 300 किमी का सफर तय करना पड़ता है। सांसद ने कहा कि प्रदेश का पहाड़ क्षेत्र में श्रीनगर गढ़वाल यूपीएससी परीक्षा केंद्र के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में गढ़वाल विवि, मेडिकल कालेज, एनआईटी सहित अनेक शैक्षणिक संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी व पौड़ी गढ़वाल के लाखों युवाओं के लिए श्रीनगर केंद्र सहज होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी पत्र भेजा गया है।